प्रतापगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, हुई हल्की बारिश
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज
बीते दिनों में तेज धूप व गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन अब मौसम बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है।शुक्रवार की सुबह कई जगहों पर हल्की बारिश हुई जिससे एक बार मौसम ठंड हो जाने से गर्मी से राहत के आसार बने हुए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में ही तय किया था, कि यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
किसानों को फसलों के नुकसान का समाया डर
हल्की हवा के साथ हो रही मध्यम बरसात व बादल छाए रहने से अब सब्जी, चना, सरसों अरहर सहित गेहूं की फसल को नुकसान होने का किसानों को डर लगा है। हवा के कारण गेहूं की फसल गिर रही है। गेहूं में बाली लग रही है। इससे दाने पर प्रभाव पड़ेगा। सब्जी एवं सरसों, अरहर में कीड़े लगने लगे हैं। आम लीची के बौर झड़ने लगे हैं। इनके संभलने की उम्मीद नहीं है।
बिजली व्यवस्था भी प्रभावित
हल्की हवा के साथ बारिश और विद्युत विभाग के कर्मियों की हड़ताल के कारण बीती पूरी रात बिजली की व्यवस्था भी प्रभावित रही। शहर से लेकर गांव तक पूरी रात लाइट बंद रही, इससे लोग परेशान रहे। हालांकि बारिश एवं हवा के कारण शहर में कहीं बिजली के उपकरण एवं तार टूटने की घटना नहीं हुई है। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई पूरी रात प्रभावित रही।