‘पतली कमरिया मोरी…’ पर अपनी कमर हिलाई तो भैया… क्लासरूम में मौजूद सारे स्टूडेंट्स हाय… हाय… करने लगे
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ नया ट्रेंड होता है! बीते दिनों पाकिस्तानी लड़की आयशा का ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा…’ पर किया गया डांस इतना वायरल हुआ कि भैया… सारा ‘इंस्टाग्राम’ उसी गाने पर रील बनाने लगा। अब लता मंगेशकर के उस रीमिक्स गाने को एक भोजपुरी गाना टक्कर दे रहा है, जिस पर कुछ छात्राओं ने ऐसी रील बनाई थी कि अब वह तमाम स्टूंडेंट्स, टीचर्स और अन्य लोगों के लिए वायरल रील बनाने का आइडिया बन गया। जी हां, जब एक मास्टरी साहिबा ने अपने छात्रों के सामने ‘पतली कमरिया मोरी…’ पर अपनी कमर हिलाई तो भैया… क्लासरूम में मौजूद सारे स्टूडेंट्स हाय… हाय… करने लगे।