गांजा वालों पर गाज गिरी, MD माफिया की बारी कब? जनता पूछ रही सवाल

गांव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के थाना पट्टी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। यह कामयाबी जहां एक ओर पट्टी पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर जनता की निगाहें अब एक और गंभीर सवाल की ओर मुड़ गई हैं – MD ड्रग्स के सौदागरों का क्या होगा?
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने जहां सराहना की, वहीं सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक, हर जगह एक ही बात गूंज रही है – “गांजा पकड़ लिया, पर हुज़ूर, MD वाले कब पकड़े जायेंगे?”
ज्ञात हो कि बीते कुछ महीनों से पट्टी नगर में खुलेआम दुकानों और अड्डों पर MD ड्रग्स बिकने की चर्चाएं जोरों पर हैं। यह खतरनाक नशा गांव के युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है। माता-पिता परेशान हैं, शिक्षक असहाय हैं और युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है।
क्या अगली खबर होगी – “MD गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार!
जनता अब एक स्पष्ट संदेश दे रही है – गांजा तस्कर तो पकड़े गए, अब MD माफिया पर भी गिरनी चाहिए पुलिस की गाज़।क्योंकि जब तक असली जहर बेचने वाले खुले घूम रहे हैं, तब तक यह कार्रवाई अधूरी मानी जाएगी।अब देखना ये है कि पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पट्टी अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में इस चुनौती को कब स्वीकार करती है और कब इन ड्रग माफियाओं का चेहरा बेनकाब करती है।क्या अगली खबर होगी – “MD गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार!” जनता तो यही उम्मीद लगाए बैठी है।