महिलाओं ने खेत में चलाया हल तो घिर आए मेघ, बरसाने लगे जल
लोकमान्यताओं को मिला बल
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
मान्यता है कि जब जब बरसात नही होती है तो आधी रात को गांव की बुजुर्ग व अन्य महिला एकत्र होकर खेत में हल चलाती है इससे इंद्र भगवान प्रसन्न होकर भारी बारिश करते हैं। आषाढ़,के बाद आठ दिन सावन बीता गया लेकिन अच्छी बरसात नही हुई किसान धान की रोपाई नही कर पा रहे हैं। बरसात होने के लिए बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के गन ई डीह, गांव पाटी सराय नानकार गांव की महिलाओं ने अपने अपने गांव में आधी रात को हल लेकर पहुंची तथा खेत में हल चलाकर इंद्र भगवान से अच्छी बरसात के लिए प्रार्थना की तथा खेत में अच्छी उपज के पूजन किया। सैकड़ो वर्ष से यह परम्परा चली आ रही है लेकिन आधुनिक युग में लोग इसे अंधविश्वास कहते हैं। तीन गांवों की लगभग बीस से अधिक महिलाएं अलग अलग गांव के खेत में हल चलाकर मेघ वर्षा के लिए खेत को जोत कर बरसात के लिए प्रार्थना की।इस दौरान इसराजी कमला देवी,धनराजी, कौशल्या महतो, विमला देवी, जडावती सहित तमाम महिला मौजूद रही।