पट्टी के ग्रामीण न्यायालय में सुने जायेंगे कौन कौन से मुकदमें ,जाने पूरी डिटेल
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशनुसार काफी लम्बे इन्तजार के बाद पट्टी में ग्रामीण न्यायलय की शुरुवात हो चुकी है ऐसे में लोगों के मन में सवाल था की इसमें कौन कौन से केस सुने जायेंगे . इस मुद्दे को लेकर पट्टी के सीनयर अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव से बात की रिपोर्टर अंकित पाण्डेय ने आप भी जानें की पट्टी के ग्रामीण न्यायालय में सुने जायेंगे कौन-कौन से मुकदमें पूरी डिटेल सिर्फ गाँव लहरिया न्यूज पर.