एस पी साहब! बिजहरा चौकी इंचार्ज पर क्यूँ है मेहरबान??

घूंस लेने के आरोपी दारोगा पहुँचे पीड़ित के घर बना रहे दबाव, पहले दिया था घूंस ना देने पर एनकाउंटर की धमकी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कधई थाना क्षेत्र में चौकी इंचार्ज बिजहरा के ऊपर लगे आरोपों के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरोगा द्वारा खाते में ऑनलाइन पैसा लेने के बाद अभी तक फौरी तौर पर उनके खिलाफ कार्यवाही ना कर सिर्फ जांच की बात कही जा रही है ।जबकि दरोगा ने पैसा मिलने की बात भी स्वीकार कर ली है। चौंकाने वाली बात यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद अब चौकी इंचार्ज द्वारा शिकायतकर्ता के घर जाकर दबाव बनाया जा रहा है कि मामले में समझौते का पत्र अधिकारियों को दे दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा ।मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस के आला अफसर से की है। बता दें कि कधई थाना क्षेत्र के विजहरा चौकी इंचार्ज राम अवतार सिंह के ऊपर वामन पांडे ने उच्च अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। झूठे लोगों से फर्जी प्रार्थना पत्र दिलाकर उन्हें फर्जी मुकदमे में फसाने और पैसे देने का दबाव बनाया गया । चौकी इंचार्ज के खाते में ऑनलाइन पैसा भी ट्रांसफर कर दिया लेकिन इसके बाद भी लगातार उनके द्वारा पैसे की मांग के बाद हैरान परेशान वामन पांडे ने पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित आला अफसर से की। शुरुआती दौर में चौकी इंचार्ज ने भी यह स्वीकार किया कि वामन पांडे द्वारा उन्हें पैसे चौकी के निर्माण कार्य में सहयोग राशि के रूप में मिले थे जिसे अब उन्होंने वापस कर दिए । इसके बाद भी कार्यवाही करने के बजाय अफसर ने जांच का आश्वासन देकर मामले को टरका दिया। अब चौकी इंचार्ज शिकायतकर्ता के घर जाकर पूरे मामले में समझौते का दबाव बना रहे हैं। अंदर खाने चर्चा यह है कि पूरे मामले को मैनेज करने की रणनीति विभाग द्वारा बना दी गई है ।अभी तक चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई न होना कुछ किसी और इशारा कर रहा है। क्षेत्रीय लोगों की तमाम शिकायतें उक्त चौकी इंचार्ज के विरुद्ध अन्य कई प्रकरण में हो चुकी है। बावजूद इसके उन्हें अभी तक अभयदान मिला है।

Related Articles

Back to top button