पट्टी में क्यूँ लगे टाउन एरिया मुर्दाबाद के नारे, युवक की मौत का जिम्मेदार कौन??
गांव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी में सुमित मौर्या के मौत के बाद से ही तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, कोई विद्युत् विभाग की लापरवाही बता रहा तो कोई टाउन एरिया को दोषी ठहरा रहा, इसी बीच कोई विद्युत् विभाग के जेई व एसडीओ को तो वही कोई नगर पंचायत के अध्यक्ष व उक्त वार्ड के सभासद को भी इस घटना का जिम्मेदार समझ रहा. फ़िलहाल गाँव लहरिया न्यूज का इस पूरे प्रकरण को लेकर सभी जिम्मेदारो से बातचीत में क्या सुनने को मिला आइये जानते है।
घटना को लेकर क्या बोले नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल
नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल से गांव लहरिया के रिपोर्टर ने जब पूछा आखिर इस घटना को लेकर टाउन एरिया को कटघरे में क्यों खड़ा किया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है और रही बात स्ट्रीट लाइट के पोल मे करंट उतरने की तो यह बात मुझे कल दुर्घटना होने के बाद पता चली, मुझे इस बात की जानकारी नगर के किसी भी नागरिक द्वारा नहीं दी गई है, अब जब इस प्रकार की दुःखद घटना हो गई है तो लोग बता रहे है कि हमारा जो इलेक्ट्रीशियन है उसको सूचना दी गई थी वह मौके पर दो दिन गया लेकिन उसको कोई फाल्ट मिला नहीं, साथ ही उन्होंने कहा डूडा वालो ने उसका काम कराया है, डूडा वाले जब काम कराते है तो एक मोटी केबल उसके नीचे भी डाल देते है, रही बात हमारे नगर पंचायत से जो काम होता हैं, उसका केबल ऊपर जाता हैं, अब जब कल घटना घट गई, तब मुझे जानकारी हुई कि ऐसी समस्या भी थी, फिलहाल मै तुरंत पट्टी सामुदायिक केंद्र पहुंचा वहाँ हर तरह से उपस्थित रहा, आज भी जब शव घर आया तो इस दुख की खड़ी मे पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहा, और मैंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा भी की उन्होंने कहाँ अगर इतने के बाद भी कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।
घटना को लेकर क्या बोले उक्त वार्ड के सभासद राम चरित्र वर्मा
नगर के जिस वार्ड में यह घटना घटी उस वार्ड के सभासद से गांव लहरिया के रिपोर्टर ने जब पूछा आप इस वार्ड के प्रथम व्यक्ति हैं, इतनी बड़ी घटना हो गई, इस पर क्या कहना चाहेंगे लोगो का कहना है इस बात की जानकारी आपको पहले ही दे दी गई थी….?
इस बीच सभासद रामचरित्र ने कहा यह बिलकुल सच है कि मेरे पास पोल मे करंट उतरने की समस्या आयी थी, जिसको लेकर मैंने नगर पंचायत पट्टी के लाइनमैन को अवगत भी कराया था, और ठीक उसके दूसरे दिन ही लाइनमैन मौके पे जाकर वहाँ बनाया और मुझे कॉल करकें सूचित भी किया की सर मै उसे ठीक कर दिया हूं, लेकिन अब किस ढंग से और कैसे यह कुछ समझ नहीं आ रहा है, यहाँ तक कि जिस दिन यह बड़ी घटना उस लडके के साथ घटी उस दिन भी गाड़ी गई थी और संभवतः मुझे यह लगता है, कर्मचारियों द्वारा ऊपर से फेस काटा लेकिन अर्थ उसमे लगा रहा गया, चूंकि वह जैसे ही वहां लाइन कट करते ही मेरे पास आकर मुझे बताया सर मैंने लाइन काट दी है, और उसने यह भी कहा कि अब कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अब इतने के बाद भी कहाँ क्या फाल्ट हो गया कुछ समझ मे नहीं आ रहा है।
रिपोर्टर ने जब सभासद से पूछा कि कुछ लोगो का आरोप है कि इस घटना का जिम्मेदार टाउन एरिया है, जिसके खिलाफ आप आज देखे भी लोग मुर्दाबाद नारे लगाए, क्या कहना चाहेंगे आप..?
इस बीच सभासद ने कहा यह गंभीर समस्या मेरे वार्ड की थी जिसको मै नगर पंचायत को अवगत कराया था और स्ट्रीट लाइट ही नहीं, हमारे वार्ड में जगह जगह जो भी पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसका भी एक वीडियो क्लिप बनाकर मैने एसडीओ और जेई दोनों के पास भेजा था और पोल मे करंट वाली समस्या से भी अवगत कराया था लेकिन विभाग फिर भी नहीं सुना, आज भी दो चार पोल ऐसे भी हैं जो कभी भी गिर सकते हैं, जिससे एक और ऐसे ही बड़ी घटना घट सकती है क्योंकि 11000 लाइन उस पर दौड़ रही है, उन्होंने कहा इन सभी समस्याओ को लेकर आज मैंने अपने नगर अध्यक्ष जी से बात किया तो उन्होंने कहा एक हफ्ते के अंदर सारे पोल सही हो जाएंगे।