पट्टी इलाके में जंगली सूअर का आतंक जारी वन कर्मी बैठे अनजान
जंगली सूअर के हमले से कई लोग घायल
गाँव लहरिया/पट्टी
जंगली सूअर के हमले से कई लोग घायल हो गए हैं घायलों का इलाज कराया जा है। जंगली सूअर के आतंक से लोग भय के साए में जीने को मजबूर है। पट्टी इलाके के भरोखन गांव के आसपास इस समय एक जंगली सूअर ने आतंक मचा रखा है। आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रही है। सूअर के हमले से भरोखन गांव निवासी सुभाष पटेल, भारत की पत्नी, फूलचंद की पत्नी, शिवराम के घर की एक महिला को भी जंगली सूअर ने घायल कर दिया है। वहीं पूरे खिरोधर निवासी रामजीत के पुत्र को भी जंगली सूअर ने घायल कर दिया है। जंगली सूअर के हमले से लोग डरे हुए हैं जंगली सूअर के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं। उक्त जंगली सूअर ग्रामीण पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने खेतों में काम कर रहे थे। जिससे लोग खेतों में जाने से भी अब डर रहे हैं। वही वन विभाग बेखबर बना हुआ है और जंगली सूअर के हमले से प्रतिदिन किसान जो खेतों में काम करने जा रहे हैं घायल हो रहे हैं वन कर्मियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए जंगली सूअर से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।