पुलिस बल के सहारे राजस्व टीम कल करेगी अतिक्रमण की शिकायत का निस्तारण
कन्धई थाना क्षेत्र के पूरे बाबू गाँव का है मामला
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कन्धई थाना क्षेत्र के पूरे बाबू गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय की ज़मीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यालय तहसीलदार पट्टी ने राजस्व टीम गठित की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थलीय निरीक्षण के बाद लेखपाल ने मामले को अत्यधिक विवादित बताकर पुलिस फ़ोर्स की निगरानी में नाप कराये जाने की मांग की जिसपर तहसीलदार कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में तीन राजस्व निरीक्षक और तीन लेखपाल को मय पुलिस फ़ोर्स शिकायत के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
देखें आदेश