सरकारी स्कूलों में मनाया गया ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’
जिले के सभी विकास खण्ड के प्राथिमक माध्यमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाकर विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।
श्वेता वर्मा/ संवादाता
प्रतापगढ़ । हर साल 19 नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड टॉयलेट दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है ऐसे लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जिनके पास आज के ज़माने में भी सुरक्षित और स्वच्छत शौचालय नहीं है और वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई शुरू करना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2013 में विश्व शौचालय दिवस को एक आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस घोषित किया था।
शौचालय न सिर्फ हमारे जीवन को बचाने का काम करते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों के प्रसार को भी रोकने में मदद करते हैं। खुले में शौच कई बीमारियों को न्योता देता है, इसलिए विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है।
वही उच्च माध्यमिक विद्दालय धूती के प्रधानाध्यापक राधेश्याम गुप्ता ने बताया हर वर्ष 19 नवम्बर को विश्व भर मे शौचालय दिवस मनाया जाता है। इसी पर इस विद्दालय मे स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और शौचालय की उपयोगिता के बारे मे जागरूक किया गया। इस अवसर पर अध्यापक कृष्ण चन्द्र मिश्र,रवीन्द्र कुमार सोनी,सूर्यकुमार पाल,कुलदीप पटेल,कमलेश कुमार व् शिक्षामित्र मंजू देवी उपस्थित रही ।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पह्लमापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय इटहरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनाथपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय मह्दहा समेत पूरे जनपद में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया व् बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।