पट्टी का मान बढ़ा रहे हैं ‘रिद्धिमन प्रताप सिंह’

सर्वजीतपुर गाँव के मूल निवासी व् प्रदेश के कद्दावर नेता भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' के पौत्र हैं रिद्धिमन

मानवेन्द्र प्रताप सिंह / गाँव लहरिया न्यूज

होनहार बिरबान के होत चिकने पात’ यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है पट्टी के सर्वजीतपुर गाँव के मूल निवासी व् प्रदेश के कद्दावर नेता भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के पुत्र  राजीव प्रताप सिंह ‘नंदन’ के ज्येष्ठ पुत्र है  रिद्धिमन प्रताप सिंह पर । आठवी कक्षा में पढ़ रहे महज छोटी सी उम्र में रिद्धिमन ने महाभारत पर एक किताब लिख डाली है और जल्द ही दूसरी किताब भी प्रकाशित होगी । महानता के लक्षण बचपन से ही प्रकट होने लगते हैं रिद्धिमन को भारतीय धर्मशास्त्रों से बड़ा लगाव है। बाबा को अपना आदर्श मानने वाले रिद्धिमन का आज आकशवाणी लखनऊ में बतौर बाल लेखक साक्षात्कार था …..पूरा साक्षत्कार आप भी सुनिए सिर्फ गाँव लहरिया न्यूज पर …..

 

Related Articles

Back to top button