पट्टी के युवा नेता ने राजा बाज़ार जानें वाली सडक का किया नामकरण

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी। पट्टी तहसील के अंतर्गत पट्टी से भरोखन,रेडीगारापुर होते हुए राजा बाज़ार जाने वाले मार्ग का नाम भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की सहमति से आज 23 फ़रवरी को श्री शंकराचार्य मार्ग किया गया। सक्षम सिंह योगी ने बताया कि पट्टी से राजा बाज़ार मार्ग पर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की जन्मस्थली बाभनपुर गाँव पड़ता है इस कारण से जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सम्मान में व स्थानीय लोगो एवं व्यापारियों की सहमति से इस मार्ग का नाम श्री शंकराचार्य मार्ग करना सुनिश्चित हुआ जिसके लिए नगर पंचायत पट्टी के माध्यम से शासन और संबंधित अधिकारी को पत्र भी लिख दिया गया है। तब तक यहाँ पर बोर्ड लगा दिया गया है और अब से यह मार्ग शंकराचार्य मार्ग से जाना जाएगा ।

 

 

Related Articles

Back to top button