दीपावली पर स्वदेशी अपनाए जाने को लेकर निकाली रैली, किया जागरूक

आसपुर देवसरा के उमरा गांव के माँ महा मैत्त्रायनी योगिनी अकेडमी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा

सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित माँ महा मैत्र्यायनी योगिनी अकैडमी के तत्वावधान में (राष्ट्र हित के लिए आवश्यक कदम)के अन्तर्गत स्वदेशी दिवाली कार्य क्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर क्षेत्र के लोगो से स्वदेशी अपनाने के लिए आग्रह किया गया।

 राष्ट्र हित का गला घोटकर

छेद न करना थाली में।

मिट्टी वाले दिये जलाना

अबकी बार दिवाली मे। ।

देश के धन को देश मे रखना

नही बहाना नाली मे।

मिट्टी वाले दिये जलाना

अबकी बार दिवाली मे। ।

के उद्घघोषों के माध्यम से स्वदेशी अपनाने का सार्थक संदेश देने का प्रयास किया गया विद्यालय के बच्चों द्वारा सुन्दर नुक्कड नाटक का प्रदर्शन कर दिवाली की सार्थकता पर अपना संदेश दिया, सृष्टी वर्मा ने स्वदेशी अपनाने को लेकर अपना विचार प्रकट किया शाखा मंत्री जी द्वारा राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों को लेकर सभी को जागरूक किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया सिंह, पूर्णिमा, मिहिर कुमार का सहयोग सराहनीय एंव उत्साहवर्धक रहा, संचालन पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button